मुस्लिम परिवार से ताल्लुक, हिंदू से रचाई शादी... पहचाना? आमना शरीफ को सीरियल कहीं तो होगा से फेम मिला जब आमना कॉलेज में थीं तभी उन्हें कई ब्रांड्स के मॉडलिंग के लिए ऑफर मिलने लगे थे बाद में आमना ने कसौटी जिंदगी के कुमकुम और काव्यांजलि जैसे हिट सीरियल्स में काम किया सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में वह कोमोलिका चौबे के रोल में दिखीं अगर आमना शरीफ के फैमिली की बात करें तो एक्ट्रेस मुस्लिम फैमिली से आती हैं लेकीन आमना ने प्यार में धर्म की दीवार लांघ दी एक्ट्रेस को फिल्म मेकर अमित कपूर से प्यार हुआ एक साल डेट करने के बाद उन्होंने 2013 में अमित से शादी कर ली