अभिनेत्री आरती सिंह ने दीपक चौहान से शादी कर ली है इस ग्रैंड शादी में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से कई बड़े स्टार्स आए इस ग्रैंड शादी में बिग बॉस 13 के प्रतियोगी का रीयूनियन भी देखने को मिला बिग बॉस 13 प्रतियोगी शेफाली जरीवाला ने आरती को लेकर खुलासा किया है शेफाली जरीवाला ने बातचीत में कहा मैं और पराग हम दोनों ही आरती के लिए बहुत खुश हैं आरती को पूरा परिवार बहुत प्यार करता है आरती ने तो हमारे सामने 16 सोमवार का व्रत रखा था जिससे उसे अच्छा पति मिले आखिरकार आरती को उनका जीवनसाथी दीपक मिल ही गया है