टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह 25 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गईं उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात-फेरे लिए आरती शादी के जोड़े में कहर ढाती हुई दिखीं इस शादी में बिग बॉस 13 की टीम का रीयूनियन देखने को मिला आरती खुद भी बिग बॉस के सीजन 13 का हिस्सा रही हैं शादी में इस रीयूनियन को देखकर फैंस बहुत खुश हुए वहीं बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे सिद्धार्थ शुक्ला की गैरमौजूदगी सबको खली हालांकि शेफाली शाह सहित भी शादी में नहीं पहुंचीं इसके अलावा कई और कंटेस्टेंट शादी में नहीं आए इस ग्रैंड फंक्शन में शहनाज गिल नहीं पहुंचीं जिससे फैंस भड़क गए लोग बोले कि सिद्धार्थ नहीं हैं तो कम से कम शहनाज को तो इनवाइट करते