सिंगर अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 में पार्टिसिपेट कर हर घर अपनी पहचान बनाई थी

शो में सिंगर अक्सर प्यार और अकेलेपन की बातें करते थे

लेकिन अब अब्दु की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है और जल्द ही उनके सिर पर सेहरा सजेगा

अब्दु रोजिक ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया था कि वो 7 जुलाई को शादी करेंगे

छोटे भाईजान ने पोस्ट शेयर कर बताया उनकी सगाई हो चुकी ही

दरअसल अब्दु ने 24 अप्रैल 2024 को सगाई कर ली इसका खुलासा उन्होंने 9 मई को किया

वायरल तस्वीरों में अब्दु अपनी होनी वाली पत्नी को डायमंड रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं

तस्वीरों में सिंगर ने अपनी होनी वाली पत्नी का चेहरा रिवील नहीं किया

इन तस्वीरों में अब्दु पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रहे हैं और फैंस भी उन्हें जमकर बधाई देते दिखें

शेयर किए वीडियो में अब्दु ने बताया उन्हें अपनी सपनों की रानी मिल चुकी हैं जो उनसे बहुत प्यार करती है