एक्ट्रेस रागिनी खन्ना सीरियल ससुराल गेंदा फूल से फेमस हुईं

वह फेमस एक्टर गोविंदा की भांजी भी हैं

एक्ट्रेस ने हाल ही में कजिन आरती सिंह की शादी में शिरकत की

इस दौरान रागिनी का लुक देखकर सभी हैरान रह गए

शादी में वह काफी अलग अंदाज में दिख रही थीं

बता दें कि वह लंबे वक्त से पर्दे से दूर हैं

शादी में शामिल हुई अभिनेत्री सफेद और मरून साड़ी में एलीगेंट लग रही थीं

39 साल की रागिनी ने अब तक शादी नहीं की है

ससुराल गेंदा फूल में वह सुहाना के किरदार में दिखी थीं

आज वह भले ही पर्दे से दूर हैं पर सुहाना के नाम से लोग उन्हें याद करते हैं