एक्टर करम राजपाल ने घर घर में अपनी खास पहचान बनाई हुई है

फिलहाल वह टीवी शो कयामत से कयामत तक में नजर आ रहे हैं

हाल ही में उन्होंने बड़े पर्दे पर काम करने को लेकर एक बड़ी बात कही है

एक्टर को कई बार फिल्मों में काम करने का मौका मिला है

पर करम मूवीज से ज्यादा टेलीविजन को प्रेफर करते हैं

अभिनेता कहते हैं कि उन्हें व्यस्त रहना अच्छा लगता है

इसलिए वह यह नहीं चाहते कि फिल्म को शूट करके फिर उसकी रिलीज का वेट करें

वहीं टीवी शो आपको साल में करीब 300 दिन शूट में बिजी रखता है

इसलिए वह टीवी में काम करना ज्यादा पसंद करते हैं

करम ने हिंट भी दिया है कि वह जल्द ही ओटीटी के लिए भी कुछ ला सकते हैं