हिना खान ने साल 2009 में स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से डेब्यू किया था

इस शो के रॉकी जायसवाल सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे

ऐसे में हिना और रॉकी की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई

रॉकी और हिना शुरूआत में अच्छे दोस्त बने

और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई

बता दें कि हिना और रॉकी साल 2014 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

एक्ट्रेस बिग बॉस-11 में नजर आई थीं

रॉकी हिना के सपोर्ट में इस शो में पहुचे थे

पहली बार कपल ने अपना रिश्ता इसी शो में दुनिया के सामने ऑफिशियल किया था

रॉकी ने बताया था कि हम उन सभी उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं जिनसे शादीशुदा गुजरते हैं