एक्ट्रेस मानिनी डे ने टीवी और बॉलीवुड दोनों में ही काम किया है

एक्टिंग के मामले में वह दमदार रोल्स के लिए जानी जाती हैं

असल जिंदगी में भी वह एक हिम्मती किरदार की मालकिन हैं

मानिनी ने अपनी लाइफ में काफी अप्स एंड डाउन्स देखे हैं

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी टूटी शादियों को लेकर बातचीत भी की थी

अदाकारा की पहली शादी मात्र 17 साल की उम्र में हो गई थी

ये रिश्ता सिर्फ 4-5 साल तक ही चल सका

उनकी एक बेटी भी हुई जो 11 साल की उम्र में पिता के साथ रहने चली गई

इसके बाद एक्ट्रेस ने मिहिर मिश्रा से मुलाकात के 10 दिन बाद ही शादी भी कर ली

काम के चलते पति को वक्त न दे पाने के कारण 15 साल बाद दोनों अलग हो गए