बिग बॉस 18 में एंट्री ले सकती है ये हसीना, बढ़ जाएगा घर का तापमान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aditimistry2607/Instagram

हाल ही में बिग बॉस 18 के शो में दिग्विजय और कशिश की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है

Image Source: digvijay_rathee/Instagram

इन दोनों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और कई कंटेस्टेंट्स का गेम भी चेंज कर दिया है

Image Source: digvijay_rathee/Instagram

ये माना जा रहा था की इन दोनों की एंट्री के बाद और किसी की वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं होगी

Image Source: kashishkapoor302/Instagram

लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि मेकर्स अदिति मिस्त्री की वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने की तैयारी कर रहे हैं

Image Source: aditimistry2607/Instagram

अदिति एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं

Image Source: aditimistry2607/Instagram

वह इन्फ्लुएंसर के साथ एक बिजनेस वुमन भी हैं और फाइन आर्ट से भी जुड़ी हुई हैं

Image Source: aditimistry2607/Instagram

उन्होंने अपना ऑनलाइन आर्ट कोर्स भी लॉन्च किया हुआ है

Image Source: aditimistry2607/Instagram

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें पारा बढ़ाने का काम करती हैं

Image Source: aditimistry2607/Instagram

हालांकि अदिति मिस्त्री के नाम की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है