अनुपमा की बेटी बनेगी ये हसीना, रह चुकी हैं नेशनल लेवल एथलीट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @adrija_roy_official

अद्रिजा रॉय को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो अनुपमा में राही की भूमिका में नजर आएंगी

Image Source: @adrija_roy_official

हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से अद्रिजा की एंट्री को कंफर्म नहीं किया गया है

Image Source: @adrija_roy_official

अद्रिजा दुर्गा और चारु, इमली और कुंडली भाग्य जैसे शोज में काम कर चुकी हैं

Image Source: @adrija_roy_official

बहुत कम लोगों को पता होगा कि अद्रिजा एक्टिंग में आने से पहले एथलीट थीं

Image Source: @adrija_roy_official

अद्रिजा नेशनल लेवल पर भी खेल चुकी हैं

Image Source: @adrija_roy_official

अद्रिजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पैरेंट्स चाहते थे कि वो एथलीट बनें

Image Source: @adrija_roy_official

पश्चिम बंगाल में अद्रिजा नेशनल लेवल पर खेल चुकी हैं उन्हें कई मेडल्स मिले हैं

Image Source: @adrija_roy_official

अद्रिता ने बताया कि कॉलेज के एनुअल फंक्शन और थिएटर में पार्टिसिपेट करने के दौरान उन्हें एहसास हुआ था कि वो एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं

Image Source: @adrija_roy_official

उन्होंने ऑडिशन देना शुरू किया और एथलीट से एक्ट्रेस बन गईं

Image Source: @adrija_roy_official