झलक दिखला जा 11 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं

शिव ठाकरे फिनाले में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गए हैं

शो के जज अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा हैं

शो को होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान कर रहे हैं

अदरीजा सिन्हा, शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, श्रीरामा चंद्र और धनश्री वर्मा टॉप 5 कंटेस्टेंट बने हैं

शिव ठाकरे के एलिमिनेशन से फैंस काफी नाराज हैं

फैंस का कहना है कि शिव ठाकरे को टॉप 3 में होना चाहिए था

कुछ फैंस का कहना है कि विनर पहले से ही फिक्स है

मनीषा रानी और शोएब इब्राहिम टॉप 2 कंटेस्टेंट हो सकते हैं

फिनाले एपिसोड 2 मार्च को होगा