अगले जन्म मोहे बीटिया ही किजो में लीड किरदार निभाकर रतन राजपूत ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी

इस शो के बाद वो कई और सीरियल में नजर आईं, जिसमें महाभारत, संतोषी मां, संतोषी मां सुनिए व्रत कहानियां शामिल हैं

हालांकि एक्टिंग में उनका मोह नहीं लगा उन्हें एक्टिंग के दौरान काफी परेशानियां हुई थीं

रतन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रियल किरदार में स्विच नहीं कर पाती थी

अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो'की शूटिंग के बाद वो रोती थीं और नींद में डायरेक्टर से वक्त मांगती थीं

रतन ने बताया था कि डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि सोते वक्त भी उनके दिमाग में शो का किरदार चलता रहता है

डॉक्टर की सलाह पर रतन ने नींद की गोलियां लेनी शुरू की थीं

शोज के अलावा रतन ने स्वयंवर भी रचाया था लेकिन स्वयंवर रचाने के बाद भी एक्ट्रेस अकेली हैं

वहीं रतन पिछले कई समय से तो टीवी पर भी नजर नहीं आ रही हैं

रतन का अब एक्टिंग में मन नहीं लगता है और वो व्लॉग बनाती हैं, एक्ट्रेस पिछले 5 सालों से अध्यात्म की राह पर हैं