रातो-रात मिली शोहरत, फिर काम के लिए तरसी एक्ट्रेस, इस तरह कर रही हैं गुजारा ऐश्वर्या सखुजा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं ऐश्वर्या सास बिना ससुराल, लिफ्ट करा दे जैसे शोज में नजर आईं हालांकि पिछले 5 सालों में वे छोटे पर्दे से दूर थीं उन्होंने कहा कि काफी टाइम उन्होंने अच्छा काम मिलने का इन्तजार किया लेकिन फिर नहीं मिला तो उन्हें अहसास हुआ कि काफी टाइम बर्बाद हो गया है हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो और टाइम वेस्ट नहीं करना चाहती थीं फिर उन्होंने थेरेपी की पढाई करना शुरू किया आज ऐश्वर्या थेरेपिस्ट हैं और क्लाइंट से भी डील कर रही हैं उन्होंने कहा कि अभी भी वे अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलने की तलाश में हैं और लगातार उसके लिए ऑडिशंस भी दे रही हैं