आलिया भट्ट की को-स्टार ने अब ली बिग बॉस में एंट्री, कई ब्यूटी पेजेंट्स भी कर चुकी हैं अपने नाम चुम दरांग आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं एक्ट्रेस बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ले चुकी हैं चुम आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं उन्होंने पाताल लोक में भी एक छोटा सा रोल प्ले किया था चुम अरुणाचल प्रदेश से हैं जहां वे अपना एक कैफे भी चलाती हैं एक्टिंग के अलावा वे कई ब्यूटी पेजेंट्स में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं 2010 में चुम ने मिस AAPSU का खिताब अपने नाम किया था उसके बाद उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक, मिस अर्थ इंडिया, नॉर्थ ईस्ट दिवा, मिस हिमालय जैसे ब्यूटी पेजेंट्स में कई खिताब जीते चुम ने मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल 2017 में जीत लिया था