रुपाली की वजह से अलीशा की हुई अनुपमा से छुट्टी, एक्ट्रेस ने लगाए ऐसे-ऐसे इल्ज़ाम कुछ महीनों पहले ही सीरियल अनुपमा में जनरेशन लीप देखने को मिला था TRP गिरते ही अचानक ही राजन शाही ने अनुपमा की मेन लीड अलीशा को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया अलीशा परवीन को भी नहीं पता था कि उनको सीरियल अनुपमा से बाहर कर दिया गया है अलीशा ने शक जताया है कि सीरियल अनुपमा से उनकी छुट्टी करवाने के पीछे रुपाली गांगुली का हाथ है अलीशा ने कहा, सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मुझे रुपाली के कहने पर अनुपमा से बाहर किया गया है ये बात सच हो भी सकती है और नहीं भी... अब मैं कुछ नहीं जानती तो मैं कुछ बोल भी नहीं सकती इस बारे में... अलीशा परवीन ने कहा, सच तो ये है कि मैंने अनुपमा के सेट पर बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से काम किया है रुपाली गांगुली के साथ अच्छा बॉन्ड था, मेरी सेट पर सभी सितारों से बनती थी, मैं सबके साथ बैठकर लंच करती थी मैंने कभी सेट पर बने ग्रुप्स में बैठने की कोशिश नहीं की, ऐसे में मुझे नहीं पता कि पेरे पीठ पीछे सीरियल अनुपमा के सेट पर क्या होता था