अनुपमा' की नई स्टार कास्ट के चेहरे हुए रिवील, शो में अब ये सितारे मचाएंगे धमाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

अनुपमा में एक साथ 9 नए चेहरों की एंट्री होने जा रही है

Image Source: youtube

अब धीरे - धीरे इन नए चेहरों पर से पर्दा उठता हुआ नजर आ रहा है

Image Source: imdb

मेकर्स ने टीआरपी को बढ़ाने के लिए शो में नए स्टार्स को कास्ट करने का सोचा है

Image Source: rupaliganguly

जिनके किरदार शो में कोठारी परिवार में देखे जा सकते है

Image Source: imdb

इस शो में अल्का कौशल, राहिल आजम, झलक देसाई, मज़हर सईद को देखा जा सकता है

Image Source: alkabadolakaushal

इसके अलावा चार और बडे चहरे भी सीरियल में देखे जा सकते है

Image Source: alkabadolakaushal

जिसमें एक चाइल्ड आर्टिस्ट की भी भूमिका दिखाई जाएंगी

Image Source: imdb

मेकर्स ने अब प्रेम की फैमिली को स्क्रीन पर उतारा है

Image Source: rupaliganguly

जिससे दर्शकों के होश उड़ जाएंगे

Image Source: officialrahilazam/Instagram