ये है मोहब्बतें फेम कृष्णा मुखर्जी आजकल शुभ शगुन में नजर आ रही हैं

एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है

कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शो के प्रोडयूसर और उनकी टीम को लेकर कई खुलासे किए

इसी बीच अली गोनी भी कृष्णा मुखर्जी के सपोर्ट में नजर आएं

एक्टर ने बताया कृष्णा की सभी बातें सच है क्योंकि उस दिन एक्ट्रेस ने उन्हें कॉल किया था

अली का कहना है जिस दिन यह सब हुआ, कृष्णा उन्हें कॉल कर बहुत रो रही थीं

एक्टर ने आगे कहा, वो मड में शूटिंग कर रही थीं इसलिए उसकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंच सका

अली ने बताया कृष्णा झूठ नहीं बोल रही हैं वह एक्ट्रेस के दोस्त हैं

कृष्णा के दोस्तों को पता है कि उन्होंने कितना झेला है

एक्टर ने कहा प्रोडयूसर सही है तो वह डिटेल्स दिखाएं कि उन्होंने कृष्णा को शो के पैसे दे दिए

अली गोनी ने शो के प्रोड्यूसर को प्रूफ्स पेश करने को कहा है