बॉलीवुड में बनाना चाहती थी करियर, 2 फिल्में हुईं फ्लॉप, नहीं मिला काम अनीता हसनंदानी ने मोहब्बतें और नागिन जैसे पॉपुलर शोज में काम किया है हालांकि, टीवी से पहले अनीता ने बड़े पर्दे पर किस्मत आजमाई थी एक्ट्रेस को कुछ तो है और कृष्णा कॉटेज जैसी फिल्मों में देखा गय़ा था इन दो फिल्मों के अलावा अनीता ने जैसा सोचा था उस हिसाब से उनका फिल्मी सफर नहीं रहा हाल ही में अनीता ने कहा कि कुछ तो है और कृष्णा कॉटेज के बाद मुझे कोई अच्छी फिल्म नहीं मिली कुछ प्रोजेक्ट्स पर बात चल रही थी लेकिन कुछ भी पक्का नहीं हो पाया अनीता ने कहा कि शायद फिल्मों के लिए जो सोशल स्किल चाहिए वो मेरे अंदर नहीं था अनीता ने कहा कि मैं हमेशा जाकर लोगों से नहीं मिल पाती थी साथ ही उन्हें ये नहीं बता पाती थी कि आखिर मैं कितनी महत्वकांक्षी हूं