बेटी को बदलना चाहता था मुस्लिम बॉयफ्रेंड, मां की हो गई थी ऐसी हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @anitahassanandani

अनीता हसनंदानी अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं

Image Source: @anitahassanandani

लेकिन शादी से पहले अनीता ने एजाज खान को डेट किया था

Image Source: @anitahassanandani

अनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की

Image Source: @anitahassanandani

अनीता ने कहा कि ये मेरी लाइफ का बहुत लंबा रिलेशनशिप था

Image Source: @anitahassanandani

इस रिश्ते के लिए मैं अपनी मां के खिलाफ भी गई थी, क्योंकि हमारा कल्चर एकदम अलग था

Image Source: @anitahassanandani

वो मुस्लिम थे और मैं हिंदू, मां ने सीधे-सीधे मना नहीं किया था

Image Source: @anitahassanandani

मगर उनको हमेशा चिंता लगी रहती थी, मैं और एजाज पर्सनली अच्छ थे, लेकिन एक-दूसरे के लिए ठीक नहीं थे

Image Source: @anitahassanandani

अंत में यही हुआ कि रिश्ता नहीं चला और खत्म हो गया

Image Source: @anitahassanandani

अनीता ने कहा कि कोई आपसे प्यार करने के लिए आपको बदलना चाहता है तो यह प्यार नहीं है

Image Source: @anitahassanandani