बेटी को बदलना चाहता था मुस्लिम बॉयफ्रेंड, मां की हो गई थी ऐसी हालत अनीता हसनंदानी अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं लेकिन शादी से पहले अनीता ने एजाज खान को डेट किया था अनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की अनीता ने कहा कि ये मेरी लाइफ का बहुत लंबा रिलेशनशिप था इस रिश्ते के लिए मैं अपनी मां के खिलाफ भी गई थी, क्योंकि हमारा कल्चर एकदम अलग था वो मुस्लिम थे और मैं हिंदू, मां ने सीधे-सीधे मना नहीं किया था मगर उनको हमेशा चिंता लगी रहती थी, मैं और एजाज पर्सनली अच्छ थे, लेकिन एक-दूसरे के लिए ठीक नहीं थे अंत में यही हुआ कि रिश्ता नहीं चला और खत्म हो गया अनीता ने कहा कि कोई आपसे प्यार करने के लिए आपको बदलना चाहता है तो यह प्यार नहीं है