Tv की इस नागिन के संग रिक्शा वाला करता था ये गंदी हरकत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @anitahassnandani

अनीता हसनंदानी टीवी का जाना माना चेहरा है

Image Source: @anitahassnandani

नागिन और ये हैं मोहब्बतें से उन्होंने जबरदस्त फेम हासिल किया हुआ है

Image Source: @anitahassnandani

हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन का एक डरावना किस्सा सुनाया

Image Source: @anitahassnandani

Hauterrfly को उन्होंने बताया कि उनकी मां रिक्शा से जाने के लिए उन्हें 10 रूपए देती थीं

Image Source: @anitahassnandani

स्कूल जाते वक्त वे रिक्शा लेती थीं लेकिन वापिस वे पैदल ही सबके साथ आती थीं

Image Source: @anitahassnandani

तो उसी दौरान, जब वे 9-10 साल की थीं तब एक रिक्शा वाला उन्हें रोज मिलता था

Image Source: @anitahassnandani

वे जब सब स्कूल से वापिस आती थीं तब वो रिक्शा वाला अपनी पेंट खोल के उनके सामने खड़ा हो जाता था

Image Source: @anitahassnandani

उसके डर से अनीता ने बताया कि उन्होंने अपना रास्ता तक चेंज कर दिया था

Image Source: @anitahassnandani

अलग रास्ते से जाते हुए भी उन्हें डर लगता था कि कहीं वो उनका पीछा न कर रहा हो

Image Source: @anitahassnandani

और तो और अनीता ने बताया कि रास्ते में वे लोग अगर कोई रिक्शा भी देख लेते थे तो डर जाते थे

Image Source: @anitahassnandani