अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बिग बॉस 17 में पार्टिसिपेट करने के बाद पॉपुलैरिटी दोगुनी हो गई है जब भी कपल साथ स्पॉट किए जाते हैं हर कोई उनसे उनके बेबी को लेकर सवाल करता है एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने मदरहुड पर बात की और बताया बेबी को लेकर उनके क्या प्लांस हैं अदाकारा का कहना है वो और पति विक्की जैन अब बेबी को लेकर बात करते रहते हैं जब भी कोई उनसे बच्चे को लेकर सवाल करता है उन्हें अच्छा लगता है पर बेबी कब होगा वो नहीं कह सकतीं अंकिता ने पति संग फ्यूचर की पूरी तैयारी कर ली है, वो अपने बेबी के साथ बहुत सारी यादें बनाएंगी एक्ट्रेस कहती हैं वो हर पल का वीडियो बनाएंगी ताकि बूढ़े होने पर वो अपने बच्चों को दिखा सकें अंकिता ने कहा वो सारी यादें ईमेल में सेव कर देंगी और जब बच्चे 18 साल के होंगे तब वो उन्हें ईमेल का पासवर्ड देंगी इसके पहले आलिया भट्ट ने भी ईमेल वाली बात एक इंटरव्यू के दौरान कही थी अब कई लोगों को लग रहा है बच्चे होने के बाद अंकिता लोखंडे आलिया भट्ट को कॉपी करने वाली हैं