बॉलीवुड में काम मिलते ही इन स्टार्स का टूटा दिल, हुआ ब्रेकअप मोहित रैना और मौनी रॉय ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया मौनी के बॉलीवुड में कदम रखते ही दोनों का रिश्ता टूट गया सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का अफेयर काफी सुर्खियों में रहा सुशांत को बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म काई पो चे मिल गई इसके बाद से दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी 6 साल के लिव इन रिलेशनशिप के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया इस लिस्ट में करण सिंह ग्रोवर का नाम भी शामिल है फिल्मों में आते ही वे बिपाशा बसु पर फिदा हो गए और जेनिफर से अलग हो गए एजाज खान पर भी अपनी गर्लफ्रेंड अनीता हंसनंदानी को चीट करने का इल्जाम है