टीवी शो अनुपमा में नए किरदार की एंट्री होने वाली है

जी हां सीरियल में एक और नया ट्विस्ट आने वाला है

फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, अनुपमा को अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहता है

वहीं अनुपमा श्रुति और अनुज की जिंदगी से दूर जाना चाहती है

दर्शक श्रुति, अनुज और अनुपमा के लव ट्रायंगल से बोर न हो जाएं इसलिए अब मेकर्स नए शख्स को लाने का प्लान बना रहे हैं

यशदीप अनुपमा को पूरा सपोर्ट कर रहा है

यशदीप दोस्त बनकर अनुपमा का ख्याल भी रख रहा है

लेकिन, अनुपमा की मदद करते-करते उसे अनुपमा से प्यार होने लगा है

कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा, यशदीप और अनुज के ट्रायंगल के बीच यशदीप के लवर की एंट्री होगी

जी हां, सीरियल में आने वालीं एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि यशदीप की लवर होंगी