पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में आध्या का किरदार औरा भटनागर निभा रही हैं औरा सीरियल में अनुज और अनुपमा की बेटी छोटी अनु का किरदार निभा रही हैं सीरियल में 5 साल के लिप के बाद छोटी अनु अब बड़ी हो चुकी है जिसका नाम अब आध्या है औरा भटनागर ने बहुत ही कम उम्र में छोटे पर्दे पर नाम कमाया है एक्ट्रेस इससे पहले बैरिस्टर बाबू, दुर्गा और चारु जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस उन्होंने ऑडियंस के दिल में अपनी खास जगह बनाई है अनुपमा की आध्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं उनकी पोस्ट की हुई क्यूट फोटोज काफी ज्यादा वायरल होती है एक्ट्रेस की एक्टिंग और क्यूट तस्वीरें ऑडियंस के मन में गहरी छाप छोड़ देती है एक्ट्रेस क्यूट ड्रेसेज पहन कर फोटोशूट करती हैं जो तेजी से वायरल हो जाते हैं औरा को डांस करना भी बहुत पसंद है,उनके डांस के रील्स भी ऑडियंस को काफी पसंद आते हैं