पारस कालनावत ने काफी समय तक अनुपमा में समर का किरदार निभाकर ऑडियंस का प्यार कमाया था रिपोर्ट्स के अनुसार पारस ने शो के प्रोड्यूसर को बिना बताए झलक दिखला जा 10 साइन कर लिया था शो से निकाले जाने के बाद एक्टर ने सीरियल को लेकर कई इंटरव्यूज में नेगेटिव बातें की थी अभिनेता की यह बातें राजन शाही को पता चलने पर वो दंग रह गए एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर ने कहा, एक्टर को आज भी डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन का छोटा बच्चा माना जाता है प्रोड्यूसर का कहना है उस वक्त हो सकता है पारस ने यह सभी बातें गुस्से में कह दी हो एक्टर ने अपने बर्थडे पर मिठाई भेज कर प्रोड्यूसर को मैसेज भी किया था मैसेज कर एक्टर ने बताया कि उन्होंने शो और प्रोड्यूसर के बारे में कभी भी कुछ गलत नहीं कहा राजन शाही का मानना है पारस को कहीं न कहीं पता है कि प्रोड्यूसर्स को बिना बताए दूसरा शो साइन करना गलत था हालांकि उस वक्त एक्टर गुस्से में अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे