रूपाली गांगुली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

अभिनेत्री ने अनुपमा सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाकर ऑडियंस का प्यार कमाया है

आज अदाकारा अपने लग्जरियस हाउस में काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं

रूपाली और उनके पति अश्विन की ये फोटो इनके घर के स्टडी रूम की हो सकती है

एक्ट्रेस ने स्टडी रूम के लिए काफी अच्छा लाइट कलर यूज किया है

घर में दीवारों के साथ एक्ट्रेस ने अपने टाइल्स के लिए भी लाइट कलर चुना है

किचन भी काफी आलीशान है, तस्वीर में रूपाली के हसबैंड चॉपिंग करते नजर आ रहे हैं

किचन से लग कर ही एक्ट्रेस का लिविंग रूम है जो काफी खूबसूरत नजर आ रहा है

अदाकारा के घर से मुंबई के सिटिलाइट्स का काफी सुंदर नजारा देखने को मिलता है

रूपाली गांगुली 1 मई को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं