ख़राब है अनुपमा के सेट का माहौल? सुधांशु पांडे ने बताई सच्चाई सुधांशु पांडे ने अनुपमा सीरियल को अलविदा कह दिया है उनके सीरियल छोड़ने के बाद से ही फैंस काफी निराश हो गए हैं सीरियल छोड़ने के बाद से सुधांशु कई जगह इंटरव्यूज भी दे रहे हैं एक इंटरव्यू में उन्होंने सीरियल के सेट के बारे में बात की उन्होंने कहा कि माहौल टॉक्सिक तब होता है जब आप वैसा होने देते हैं सुधांशु ने बताया कि वे अपने आसपास सभी लोगों से एक दायरे में रहते थे वे अपने पास लोगों को आने नहीं देते थे और तो और खुद को उन बातों से दूर रखते थे जिनसे उनका कोई मतलब नहीं उन्होंने बताया कि सेट पर पाखी, तोषु, बा, बापूजी, डिंपी सबसे उनकी अच्छी बनती थी सुधांशु ने कहा कि उनके मुताबिक सीरियल का सेट बिलकुल टॉक्सिक नहीं है