अनुपमा में लीप होने के बाद नए किरदार की एंट्री अनुपमा टीआरपी चार्ट में नंबर वन शो है जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं अनुपमा शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है एक्ट्रेस सोनल खिलवानी रूपाली गांगूली और गौरव खन्ना के शो में एंट्री लेने जा रही हैं इस शो में सोनल खिलवानी एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी अनुपमा में लीप के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सोनल खिलवानी ने कंफर्म किया है कि उन्होंने शो के लिए ऑडिशन दिया है अनुपमा में छह महीने की लीप के बाद बापूजी और बा अलग हो गए हैं अनुपमा और अनुज भी अलग हो चुके हैं बापूजी ने अनुपमा चुना है और बा वनराज के साथ रह रही हैं अनुपमा की बात करें तो वो अनुपमा एक एनजीओ आशा भवन में रह रही है