अनुपमा का ट्रैक अभी टीटू और डिंपी की शादी को लेकर चल रहा है

अनुपमा और अनुज इसमें शामिल होने के लिए भारत आ गए है

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अंश अनजाने में अनु के हाथों में मेहंदी से अनुज का नाम लिख देता है

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि श्रुति अनु के हाथ में अनुज के नाम की मेहंदी देखकर जलती है

हालांकि अनु उसे बताती है कि ये गलती से हुआ वो उसकी बात पर यकीन नहीं करती

श्रुति उन दोनों को दूर रखने के लिए भारत आएगी

दूसरी तरफ देविका के सामने अनु कहती है कि वो अनुज से प्यार करती है

लेकिन वो लोग कभी एक नहीं हो सकते क्योंकि अनुज श्रुति से शादी कर रहा

अनुज भी देविका से कहता है कि वो अनु से प्यार करता है और उसके लिए फूट-फूटकर रोता है

देविका दोनों को मिलाने का फैसला करती है