अनुपमा की पोल पट्टी खुलते बहू ने शेयर कर दी ऐसे तस्वीरें टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेताओं में से एक है निधि शाह जो इस वक्त काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं हाल ही में निधि ने अनुपमा शो छोड़ने के कुछ गंभीर खुलासे किए है निधि ने दावा किया की सीरियल के सेट का माहौल बहुत टॉक्सिक था कुछ समय पहले निधि ने दावा किया की अनुपमा में वह ओवरटाइम काम करती है निधि ने रुपाली पर गंभीर आरोप लगाया की उनकी वजह से लोग अनुपमा शो छोड़कर जा रहे हैें उन्होंने कहा कि सुधांशु पांडे ने भी रुपाली की वजह से शो छोड़ा था निधि ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे उन्होंने रेड कलर का लंहगा पहना हैं निधि को देखकर लोग किंजल को याद करने लग गए थे अब निधि सीरियल के खिलाफ ऐसे बयान देने के बाद अपने काम में फोकस करने लग गई है