राजन शाही जबरदस्ती करवा रहे हैं अनुपमा में माही से नेगेटिव रोल?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sprehaa,rajan.shahi.543/instagram

अनुपमा में माही का किरदार निभाने वाली स्पृहा चटर्जी काफी चर्चा में हैं

Image Source: sprehaa/instagram

ये अनुपमा में अपने नेगेटिव रोल की वजह से ट्रोल हो रही हैं

Image Source: sprehaa/instagram

जब उनसे इस रोल के बारे पूछा गया तो उन्होंने खुलकर बात बताई

Image Source: sprehaa/instagram

स्पृहा ने बताया माही के किरदार को लेकर मेकर्स से बात हुई थी

Image Source: sprehaa/instagram

उन्होंने ये भी बताया कि इसके लिए शो के प्रड्यूसर राजन शाही से भी बात की

Image Source: sprehaa/instagram

स्पृहा ने फोरम को दिए गए इंटरव्यू में कहा इमानदारी से कहूं तो मैं इतना नहीं सोचती

Image Source: sprehaa/instagram

उन्होंने कहा नेगेटिव कॉमेंट्स तो आते रहते हैं इसके बाद थोड़े और आ जाएंगे

Image Source: sprehaa/instagram

इस कैरेक्टर को लेकर राजन सर ने मुझसे पूछा कि नेगेटिव रोल करने में कोई प्रॉब्लम तो नहीं

Image Source: sprehaa/instagram

मैनें कहा सर मेरे ऊपर नेगेटिव रोल कम सूट करेगा

Image Source: sprehaa/instagram

तो सर बोले बेटा वो तो हम तय करेंगे क्या सूट करेगा क्या नहीं

Image Source: sprehaa/instagram