टीवी सीरियल अनुपमा लगभग हर घर में देखा जाने वाला शो बन चुका है

इसमें एक के बाद एक नए ट्विस्ट आते रहते हैं

फिलहाल शो में लीप के बाद अनुपमा की अमेरिका की जिंदगी दिख रही है

फैंस दोनों के मिलने की आस लगाए बैठे हैं लेकिन मेकर्स एक नया एंगल भी ला रहे हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार शो में एक नए कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है

ये किरदार अनुपमा को डांस करियर में भी सपोर्ट करने वाला है

ये नई एंट्री होने वाली है एक्ट्रेस परख मदान की

एक्ट्रेस परख शो में दिया के रोल में दिखेंगी

परख ने ज्यादा स्टोरीलाइन रिवील न करते हुए भी उनकी एंट्री पर मुहर लगा दी है

दिया यानी परख अनुपमा को डांस में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट करेगी

शो में अनुपमा-अनुज एक दूसरे से प्यार करने के बावजूद पहले जैसे क्लोज नहीं आ पा रहे हैं