टीवी शो अनुपमा में जल्द ही नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा एक तरफ अनुपमा अनुज से आध्या का हालचाल पूछती है इसी बीच एक बार फिर अनु-अनुज की बात श्रुति सुन लेती हैं वहीं दूसरी तरफ यशदीप के कहने पर अनुपमा डांस सीखने जाएगी वह क्लासिकल डांस सिखाने वाले गुरु के पास जाएगी और डांस करके दिखाएगी गुरु मां को अनुपमा का डांस बहुत पसंद आएगा गुरु मां अनुपमा से कहती हैं अगर तुम चाहो तो डांस सीखने के साथ-साथ डांस सिखा भी सकती हो अनुपमा गुरु मां की ये बात सुनकर काफी खुश हो जाएगी नए एपिसोड को देखकर लग रहा है कि अब अनुपमा की जिंदगी बदलने वाली है यशदीप अनुपमा को बधाई देगा और उसके लिए तालियां बजाएगा