अनुपमा के खिलाफ खड़ा होगा अनुज, तोषु-पाखी देंगे वनराज को धोखा सीरियल अनुज इशानी को आध्या समझ कर गले लगा लेगा जहां और वनराज उसे छुड़वाने के लिए धक्का दे देगा झगड़े में अनुज कह देगा कि आध्या की मौत अनुपमा की वजह से हुई है इसे सुन कर अनुपमा शॉक्ड रह जाएगी वहीं वीरानी संग वनराज की डील लॉस में चली जाएगी और वनराज काफी परेशान होता नजर आएगा वो घर के खर्च कम करने की सोचेगा जिससे तोषु पाखी गुस्सा हो जाएंगे बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक वो वनराज पर उनसे झूठ बोलने का इल्जाम लगाएंगे और तो और घरवालों से अपने खर्चे के लिए पैसे भी छीनते दिखेंगे