एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा अनुज से मिलने आएगी और अनुज वहां उसे रोते-रोते आध्या की हालत बताएगा और आध्या के लिए अनुपमा से उसके घर आकर रहने को कहेगा वहीं टीटू वनराज से डिम्पी से उसकी शादी करवाने को बोलेगा और वनराज शर्त के तौर पर टीटू को घर जमाई बनकर रहने को कहेगा टीटू वनराज की सारी शर्ते मान लेगा और वनराज भी शादी के लिए तैयार हो जाएगा बाद में ये भी दिखाया जाएगा कि वनराज डिम्पी-टीटू के खिलाफ प्लान बना रहा है वहीं अनुपमा सोच-समझकर अगले दिन अनुज के घर चली जाएगी अनुपमा के इस फैसले पर यशदीप परेशान होता नजर आएगा और अनुज अनुपमा का घर में वेलकम करेगा