सीरियल में जल्द दिखाया जाएगा कि अनुपमा सुपरस्टार शेफ जीत जाएगी

और कॉम्पीटीशन जीतने के बाद अनुपमा की जिंदगी पूरी बदल जाएगी

अनुपमा स्पाइस एंड चटनी खरीद लेगी और यशदीप संग काम करेगी

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा की इस जीत से आध्या हैरान रह जाएगी

वहीं अनुज को लगने लगेगा कि अनुपमा की जिंदगी में उसकी कोई जगह नहीं है

यशदीप के साथ अनुपमा को काम करते देख उसे जलन भी होगी

ऐसे में वो अनुपमा से दूर रहने की कोशिश करेगा

शो में दिखाया जाएगा कि जल्द आध्या की मां के लिए नफरत खत्म हो जाएगी

अनुज अनुपमा और आध्या को साथ डांस करते देखना चाहता है

तो ऐसे में अनुपमा और आध्या साथ कॉम्पीटीशन में डांस करते नजर आएंगे