एपिसोड की शुरुआत में बच्चे आध्या को बहलाएंगे

और किंजल अनुपमा को अनुज को दूसरा चांस देने को बोलेगी

बाद में तपिश भी आध्या के पास जाकर उसके साथ डांस करेगा

और आध्या बाद में गुस्से से बिना अनुपमा का नाम लिए उसे ताने देगी

वनराज बिल्डर से मिलेगा जो उसे घर के पेपर्स लाने को कहेगा

और तो और बिल्डर उसे 51 लाख का चेक भी देगा

चेक देख वनराज लालच में आएगा और अनुपमा से बात करने की सोचेगा

वो अनुपमा को पूरी बात समझाएगा और NOC पर साइन करने को बोलेगा

अनुपमा उसे बोलेगी कि चेक लेने वाली बात वो पहले बापूजी को बताए

दोनों की बातें बापूजी सुन लेंगे और अनुपमा भी बिना चेक साइन किए चली जाएगी

प्रोमो में दिखाया है कि बा-बापूजी घर छोड़कर चले गए हैं