एपिसोड की शुरुआत में अनुज अनुपमा की दोस्त से आध्या के डांस के बारे में बोलेगा दूसरी तरफ अनुपमा अपनी मां की डायरी ढूंढेगी जहां अनुज अनुपमा से उसके परेशान होने की वजह पूछेगा अनुपमा की मां की डायरी आध्या ने छुपाई होगी वहीं अनुज अनुपमा का हौसला बढ़ाएगा और उसे समझाएगा दूसरी तरफ अनुपमा कुकिंग कॉम्पिटिशन में जाएगी अनुज अनुपमा के लिए प्रार्थना करेगा वहीं जजेस सभी कंटेस्टेंट को विनर की ट्रॉफी दिखाएंगे बा और बापू जी के साथ पूरा शाह परिवार अनुपमा का कुकिंग शो देखेंगे वहीं आध्या श्रुति भी अनुज के साथ अनुपमा का शो देखेंगे कुकिंग कॉम्पिटिशन में किंजल अनुपमा की तारीफ करेगी वहीं अनुपमा अपने डिश के बारे में जजेस को बताएगी दूसरी तरफ अनुपमा कुकिंग कॉम्पिटिशन जीत जाएगी