अनुपमा सीरियल दर्शकों के बीच काफी फेमस रहा है

लेकिन इस वीक शो की टीआरपी में गिरावट नजर आई

इसके पीछे का रीजन शो की स्टोरीलाइन को माना जा रहा है

सोशल मीडिया पर भी दर्शक लगभग एक जैसे रोने धोने वाले प्लॉट से ऊब चुके हैं

लोगों का कहना है कि आखिर सब बुरा अनुपमा के साथ ही क्यों होता है

फिलहाल शो में अनुपमा मास्टर शेफ कम्पीटीशन के बीच बेहोश हो जाती है

इससे वह कम्पीटीशन से बाहर हो गई है

इस ड्रामे से ऑडियंस निराश हो गई है

कहानी से लोगों का ऊब जाना टीआरपी पर असर डाल रहा है

शो की बात करें तो आगे में अनुपमा अनुज के घर में रहेगी और आध्या को संभालने की कोशिश करेगी