अनुपमा सीरियल टीआरपी लिस्ट में हमेशा सबसे आगे रहता है

मेकर्स शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आए दिन नए ट्विस्ट ले आते हैं

अब शो का ट्रैक डिंपी और टीटू के शादी के इर्द–गिर्द घूम रहा है

रिपोर्ट्स के मुताबिक बा और वनराज अभी तक टीटू के अतीत को अच्छे से नहीं जान पाए हैं

रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि अतीत के वजह से उसके और डिंपी के रिश्ते में दरार आने लगेगी

टीटू चीजें कंट्रोल करने की कोशिश करेगा लेकिन उसके हाथों सब खराब हो जाएगा

टीटू को इस बात की चिंता रहेगी कि डिंपी उसके पास्ट को जानने के बाद कैसे रिएक्ट करेगी

यही सब कारण से दोनों के बीच झगड़ा होगा जिससे डिंपी की बाते सुनकर टीटू हर्ट होगा

शो के मेकर्स ने अभी तक इस सीन को लेकर कोई भी कन्फर्मेशन नहीं दी है

अब सीरियल की ऑडियंस भी डिंपी का रिएक्शन देखने को बेताब है