टीआरपी की रेस में हमेशा आगे रहने वाला सीरियल है अनुपमा शो के अपकमिंग एपिसोड में ऑडियंस को कुछ मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे माना जा रहा है अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और यशदीप के लव स्टोरी की शुरुआत होगी एपिसोड के स्टार्टिंग में अनुपमा और यशदीप जिंदगी के मुश्किलों के बारे में बात करेंगे चलते वक्त अनुपमा का पैर फिसलेगा और यशदीप अनु को ठीक उसी तरह संभालेगा जैसे अनुज संभालता था यह देख कर सामने कैफे में खड़े अनुज को जलन होगी इसी वक्त आग में घी डालने का काम करेगा अनुपमा का बेटा तोषु यह सब देखकर तोशू अनुज के सामने अपनी मां की बुराई करेगा लेकिन अनुज यह सह नहीं पाएगा और उसे सख्त लहजे में समझाएगा तोशु और अनुज को वहां देख कर अनुपमा शॉक्ड होगी जब वह वहां से जाने लगेगी तो अनुज उन्हें मीटिंग के बहाने से रोक लेगा मीटिंग के दौरान अनुपमा अनुज को कपाड़िया सर कहेगी जिससे अनुज इमोशनल हो जाएगा