अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली से जुड़ी ये डिटेल्स जानते हैं आप? कोलकाता में स्कूली शिक्षा लेने के बाद रूपाली गांगुली ने ग्रेजुएशन होटल मैंनेजमेंट में किया है रूपाली ने पढ़ाई के बाद थियेटर में भी काम किया है रूपाली गांगुली एक एडरवरटाइजिंग एजेंसी की मालकिन हैं रूपाली गांगुली को एक्टिंग का शौक था इनका पहला डेब्यू 2000 में सुकन्या सीरियल से हुआ था रूपाली ने 2000 में अपने डेब्यू के बाद और भी सीरियल में काम किया है रूपाली गांगुली ने बीच में टीवी की दुनिया से ब्रेक भी लिया था रूपाली गागंली का कमबैक काफी शानदार रहा रूपाली के करियर में इन्होंने 2 साल बाद सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है उनमें से एक अनुपमा भी है. अनुपमा सीरियल की बात की जाए तो ये सबसे टॉप पर है रूपाली गागंली को नई पहचान इससे ही मिली है