अनुपमा और कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस कितनी हैं पढ़ी लिखी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram

स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं

Image Source: MeAlishaParveen/Instagram

शो में राही यानी आद्या मां अनुपमा के पास भले ही वापस लौट आई हो लेकिन मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं

Image Source: MeAlishaParveen/Instagram

अगर हम बात करें अलीशा परवीन की पढ़ाई की तो उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से हुई है

Image Source: MeAlishaParveen/Instagram

उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन ऑक्जीलियम कॉन्वेंट हाईस्कूल से की

Image Source: MeAlishaParveen/Instagram

उन्होंने एसएमटी एम एम के कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया

Image Source: MeAlishaParveen/Instagram

अब हम बात करते है कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय की जिनका जन्म 4 जुलाई 1999 कोलकता में हुआ था

Image Source: adrija_roy_official/Instagram

अद्रिजा रॉय ने अपनी स्कूलिंग कोलकता के प्राइवेट स्कूल से की

Image Source: adrija_roy_official/Instagram

उसके बाद उहोंने गवर्नमेंट कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की

Image Source: adrija_roy_official/Instagram

बता दें कि अद्रिजा कुंडली भाग्य समेत कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं

Image Source: adrija_roy_official/Instagram