भगवान में नहीं है अनुपमा की 'बा' अल्पना का यकीन, जाने क्या है वजह अल्पना बुच अनुपमा में बा का किरदार निभाकर फेमस हुईं उसके अलावा अल्पना को कई मूवीज और वेबसीरीज में भी देखा जा चुका है सीरियल में कृष्ण भक्ति में लीन नजर आती बा असल जिंदगी में भगवान को नहीं मानतीं सीरियल की कास्ट से जब पूछा गया कि क्या वे सब आध्यात्मिक हैं तो रुपाली समेत सभी ने, किंजल के अलावा, हां में जवाब दिया लेकिन फिर सब से पूछा गया कि क्या वे भगवान में मानते हैं लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक रुपाली, अनुज, मीनू, तपिश, सबने हाँ में जवाब दिया लेकिन सीरियल में बा बनी अल्पना बुच ने कहा कि वे भगवान् में नहीं मानतीं उन्होंने आगे कहा कि वे एक कर्मयोगी इंसान हैं और कर्मों के सिद्धांतों पर विश्वास करती हैं