अनुज-अनुपमा की जोड़ी पर लोग खूब प्यार बरसातें है पर अब एक आई खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है रोज का ड्रामा नाम के इंस्टाग्राम पेज ने अनुज के शो छोड़ने की बात की है रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के लीडस् रुपाली-गौरव के बीच कोल्ड वॉर है झगड़ा इतना बढ़ गया है कि दोनों का साथ काम करना मुश्किल हो रहा है ऐसे में शो के मेकर्स अनुज की रिप्लेसमेंट दीपू में ढूंढ रहे हैं फिल्मीबीट के मुताबिक अनुज शो का एक जरूरी हिस्सा है उन्होंने शो में अपनी एक अलग पहचान बनाई है ऐसे में उनका शो छोड़ कर जाने का सवाल पैदा नहीं होता और तो और दोनों की कोल्ड वॉर की खबरों को भी खारिज कर दिया गया है