गौरव खन्ना यानि अनुज ने क्यों छोड़ा अनुपमा? खुद बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @gauravkhannaofficial

अनुपमा सीरियल में अनुज का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था

Image Source: @gauravkhannaofficial

लेकिन 15 साल के लीप के बाद से एक बार भी वे नजर नहीं आए

Image Source: @gauravkhannaofficial

ई-टाइम्स को उन्होंने बताया कि सीरियल छोड़ चुके हैं

Image Source: @gauravkhannaofficial

उन्होंने कहा कि लोग सीरियल में उनकी एंट्री के बारे में पूछ रहे हैं

Image Source: @gauravkhannaofficial

उन्होंने और राजन शाही ने सीरियल में उनकी ग्रैंड एंट्री करवाने की सोची

Image Source: @gauravkhannaofficial

और इसके लिए उन्होंने 2 महीने तक वेट भी किया

Image Source: @gauravkhannaofficial

लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ी, उन्हें वेट करने का कोई सेंस नहीं लगा

Image Source: @gauravkhannaofficial

राजन शाही को भी लगा कि अब सीरियल से हटकर उन्हें और कुछ एक्स्प्लोर करना चाहिए

Image Source: @gauravkhannaofficial

अनुज का चैप्टर क्लोज हो चुका है

Image Source: @gauravkhannaofficial

उन्होंने कहा कि अगर आगे जरूरत होगी और टाइम होगा तो वे कमबैक जरूर करेंगे

Image Source: @gauravkhannaofficial