अनुपमा में अनुज श्रुति से अपनी सगाई तोड़ चुका है और श्रुति का ट्रैक भी अभी के लिए खत्म हो चुका है अब मेकर्स अनुपमा और अनुज की कहानी पर फोकस कर रहे हैं इसी बीच अनुज यानि गौरव की एक फोटो ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है हाल ही में गौरव की ये फोटो वायरल हो रही है जिसमे लंबे बाल और दाढ़ी में हैं फोटोज में वो अलग से कपड़े पहने नजर आ रहे हैं ऐसे में लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं ये शो के नए ट्रैक की वजह से तो नहीं दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि अनुज ने अनुपमा को खो दिया है इसलिए वे ऐसे हो गए हैं अगर ये ट्रैक की वजह से हैं तो उन्हें इस लुक में देखना काफी दिलचस्प होगा हालांकि सीरियल की तरफ से इस लुक को लेकर कोई बात नहीं कही गई है