अनुपमा में अनुज की भूमिका निभा गौरव खन्ना ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है अब इसी बीच गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला ने रुपाली और अपने पति के रोमांस पर रिएक्शन दिया है दरअसल आकांक्षा से पूछा गया कि क्या गौरव को ऑन स्क्रीन रोमांस करते देख उन्हें जलन होती है आकांक्षा ने कहा कि उन्हें कभी जरा भी जलन महसूस नहीं होती है गौरव ने कहा कि जब भी कोई रोमांटिक सीन होता है तो उनकी पत्नी ही उन्हें इनपुट देती हैं उन्होंने बताया कि आकांक्षा ही उन्हें बताती है कि खासतौर रोमांटिक सीन में अधिक ध्यान कैसे लगाया जाए गौरव को आकांक्षा ही बताती हैं कि थोड़ी देर के लिए हाथ कैसे पकड़ना चाहिए था आकांक्षा फिर कहती हैं कि उन्हें किताबें पढ़ना बहुत पसंद है, इसलिए वह रोमांस की बहुत बड़ी शौकीन हैं गौरव और आकांक्षा से भी हाल ही में पूछा गया था कि क्या वे माता-पिता बनने के बारे में सोच रहे हैं इसपर कपल का कहना है कि फिलहाल उनका कोई प्लान नहीं है