को-स्टार्स से लेकर सौतेली बेटी तक ने रुपाली पर लगाए ये गंभीर आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rupaliganguly

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली पर कई बड़े इल्जाम लगाए गए हैं

Image Source: @rupaliganguly

रिपोर्ट्स की माने तो कहा जाता है कि रुपाली का को-स्टार्स संग बेहेवियर अच्छा नहीं है

Image Source: @rupaliganguly

रुपाली का अक्सर गौरव खन्ना और सुधांशु पांडेय संग झगड़ा रहा है

Image Source: @sudhanshu_pandey

उनका नाम लिए बिना पारस कलनावत ने उन्हें इनसेक्योर कह दिया था

Image Source: @rupaliganguly

पारस के साथ साथ निधि शाह ने कहा था कि उनके काफी सीन काटे गए थे

Image Source: @nidz_20

रुपाली का नाम लिया बिना निधि ने कहा था कि सेट पर उनके कपड़ों को लेकर काफी कलेश होता था

Image Source: @nidz_20

मदालसा शर्मा ने एक इंटरव्यू में रुपाली को दोगली तक कह दिया था

Image Source: @madalsassharma

अब हाल ही में रुपाली की सौतेली बेटी ईशा ने रुपाली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं

Image Source: @eshav.official

उनका कहना है कि रुपाली ने उनसे उनकी फैमिली छीन ली है

Image Source: @rupaliganguly

और उनके पिता यानि अपने पति को रुपाली काफी कंट्रोल करती हैं

Image Source: @rupaliganguly

ईशा ने ये भी कहा कि वे अपने पिता से बात करने की कोशिश करती हैं तो रुपाली उन्हें धमकियाँ देती हैं

Image Source: @eshav.official