'ज्वैलरी चुराती थीं, गालियां देती थीं' रुपाली पर सौतेली बेटी ने फिर लगाए गंभीर आरोप एक्ट्रेस पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं ईशा ने दावा किया है कि रुपाली मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं वे बेहद कंट्रोलिंग हैं जो ईशा के पिता यानि अपने पति को कुछ अजीब दवाइयां खिलाती हैं ईशा रुपाली के पति आश्विन और उनकी दूसरी पत्नी सपना की बेटी हैं फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक ईशा ने कहा है कि रुपाली शादी से पहले अक्सर उनके न्यू जर्सी वाले घर आती थीं वहां आकर वो उनके पेरेंट्स के बैडरूम में रहती थीं, और उनकी मां की ज्वैलरी चुराती थीं जब वे घर पर नहीं होते थे तो रुपाली आकर उन्हें कॉल पर गालियां देती थी यहां तक की ईशा ने कहा कि रुपाली उनसे कहती थीं कि वे अपने पापा की बेटी नहीं हैं ईशा ने आगे बताया कि इन सब बातों का उनके पास कोई सबूत नहीं है क्योंकि ये बातें बहुत पुरानी हैं